शेयर बाजार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में दोपहर के कारोबार का कंपनी का शेयर 282.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। यह दोपहर 1:43 बजे 3.64% के नुकसान के साथ 283.30 रुपये पर है।
सरकार कोल इंडिया के विनिवेश पर विचार कर रही है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2013)