ओएनजीसी (ONGC) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil & Natural Gas Corporation) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में कंपनी का शेयर 283.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। यह सुबह 11:43 बजे 2.71% की बढ़त के साथ 282.15 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि ओएनजीसी सब्सीडियरी कंपनी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) ने पेट्रोबरास (Petrobras) के साथ ब्राजील के बीसी-10 ब्लॉक में 12% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। इसके अलावा, ओएनजीसी विदेश को म्यांमार में दो एक्सप्लोरेशन ब्लॉक का आबंटन भी किया गया है।