टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 52.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है, जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह दोपहर 12 बजे 4.14% की मजबूती के साथ 51.55 रुपये पर है। 

मौजूदा त्योहारी मौसम में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर फरवरी 2012 के बाद से अपने उच्चतम शिखर पर है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2013)