आरबीआई (RBI) की उम्मीद से मुताबिक फैसले से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज तेजी के साथ बंद हुए।
आरबीआई द्वारा दूसरी तिमाही की मौद्रिक नीतिगत समीक्षा उम्मीद के मुताबिक रहने से बाजार को फायदा पहुँचा।
सेंसेक्स और निफ्टी साल 2013 के अपने उच्चतम स्तर पर रहे। आज बाजार का अब तक का सातवाँ सबसे बड़ा टर्नओवर रहा।
निफ्टी (Nifty) 6200 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। नवंबर 2010 के बाद यह निफ्टी का सबसे ऊपरी स्तर रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 359 अंक यानी 1.74% की मजबूती के साथ 20,929 पर बंद हुआ। निफ्टी 120 अंक यानी 1.96% चढ़ कर 6221 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.51% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.52% की बढ़त रही। आज के कारोबार में बैंकिंग और रियल्टी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। निफ्टी 6100 के स्तर से नीचे फिसल गया। इस दौरान सेंसेक्स 20,494 और निफ्टी 6079 दिन के निचले स्तरों तक लुढ़क गये। आरबीआई द्वारा उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरें बढ़ाये जाने से बाजार हरे निशान पर लौट आया। निफ्टी 6100 के स्तर के ऊपर पहुँचा। इस दौरान बाजार की मजबूती बढ़ी। आरबीआई ने रेपो दर (Repo Rate) में 0.25% अंक की बढ़ोतरी की है। अब यह दर 7.50% से बढ़ कर 7.75% हो गयी है। रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) में भी 0.25% अंक की बढ़ोतरी हुई है। अब यह दर 6.50% से बढ़ कर 6.75% हो गयी है। आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में कोई बदलाव नहीं किया है। सीआरआर 4% पर कायम है। आरबीआई ने मार्जिनल स्टैंडिंग फैसलिटी (एमएसएफ) दर 0.25% अंक घटाया है। अब एमएसएफ दर 9.00% से घट कर 8.75% हो गयी है। मजबूत यूरोपीय संकेतों से भी घरेलू बाजार को बल मिला। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की तेजी भी बढ़ती चली गयी। इस दौरान निफ्टी 6200 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 20,953 और निफ्टी 6228 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज बैंकिंग क्षेत्र को सबसे ज्यादा 4.35% का फायदा पहुँचा। रियल्टी में 2.44%, ऑटो में 2.43%, धातु में 2.12%, पीएसयू में 1.70%, पावर में 1.63%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.59%, हेल्थकेयर में 1.40%, कैपिटल गुड्स में 1.16% और तेल-गैस में 1.02% की मजबूती रही। एफएमसीजी में 0.65%, टीईसीके में 0.51% और आईटी में 0.46% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2013)