श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) का शेयर उछला

शेयर बाजार में श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 23.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:42 बजे यह 3.10% की बढ़त के साथ 23.30 रुपये पर है।

खबर है कि सिंगापुर की एग्रो कंपनी विल्मर इंटरनेशनल (Wilmar International) श्री रेणुका शुगर्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की प्रक्रिया में है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2013)