रैनबैक्सी (Ranbaxy) का शेयर चढ़ा

रैनबैक्सी लेबोरेटोरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।

बीएसई में कंपनी का शेयर 431.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। सुबह 10:54 बजे यह 1.99% की बढ़त के साथ 428 रुपये पर है।

खबर है कि रैनबैक्सी अपनी भारत स्थित उत्पादन इकाई से जापान को दवाईयों की आपूर्ति करेगी। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2013)