बीएसई पर महज 29% शेयरों में कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अब तक महज 29% शेयरों में कारोबार हुआ है। 

हालाँकि बीएसई पर सूचीबद्ध शेयरों की संख्या 5282 है, लेकिन इनमें से 1253 कंपनियों के शेयरों में कारोबार निलंबित है। कारोबार के लिए अर्ह 4029 कंपनियों में से आज सुबह 9.53 बजे महज 1170 कंपनियों में कारोबार हुआ था। इनमें से 727 शेयरों में बढ़त, जबकि 399 शेयरों में गिरावट का रुझान है। इनके अलावा 44 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित हैं। सुबह 9.53 बजे तक बीएसई पर कुल 2,69,796 सौदे हुए हैं और कुल टर्नओवर 374.23 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2013)