वीथ (Wyeth) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

विलय की खबर से शेयर बाजार में वीथ (Wyeth) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। सुबह 11:45 बजे यह 20% की तेजी के साथ 776.80 रुपये पर है।

फाइजर (Pfizer) में वीथ के विलय की खबर के बाद से कंपनी के शेयर में लगातार मजबूती बनी हुई है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में फाइजर का शेयर भी 1523 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह 8.78% की मजबूती के साथ 1464.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2013)