उत्तम गल्वा (Uttam Galva) का शेयर उछला

शेयर बाजार में उत्तम गल्वा स्टील्स (Uttam Galva Steels) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 75.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:18 बजे यह 7.50% की मजबूती के साथ 73.80 रुपये पर है। 

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज सुबह 10:21 बजे तक उत्तम गल्वा के 24.27 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हो चुकी है।
गौरतलब है कि इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.78 लाख है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2013)