फ्यूचर रिटेल (Future Retail) का शेयर लुढ़का

शेयर बाजार में फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है। 

आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 75.20 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:30 बजे यह 4.66% के नुकसान के साथ 75.70 रुपये पर है। 

खबर है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कंपनी का शेयर वायदा सीरीज (एफऐंडओ) सौदों से हटाने का फैसला किया है। एनएसई के मुताबिक फरवरी सीरीज से कंपनी के वायदा सीरीज सौदे जारी नहीं किये जायेंगे। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2013)