डाबर इंडिया (Dabur India) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में डाबर इंडिया (Dabur India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 163.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:40 बजे यह 1.37% की मजबूती के साथ 163.10 रुपये पर है।
कंपनी ने नॉदर्न एरोमैटिक्स (Northern Aromatics) की उत्तराखंड के पंतनगर स्थित उत्पादन इकाई को खरीद लिया है। यह सौदा लगभग 15 करोड़ रुपये में तय हुआ है। डाबर पंतनगर स्थित उत्पादन इकाई का इस्तेमाल खाद्य उत्पादन, आयुर्वेदिक दवाईयों और कॉस्मैटिक्स के निर्माण में करेगी। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2013)