वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 410.25 रुपये तक चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह साल 2006 में 420 रुपये के कंपनी के अब तक के ऊपरी शिखर के नजदीक है। कंपनी का शेयर साल 2013 में अब तक 67% तक चढ़ चुका है। दोपहर 2:34 बजे यह 5.76% की मजबूती के साथ 403 रुपये पर है। 

उचित कीमत पर कंपनी के कच्चे माल की उपलब्धता और चीन में कंपनी के धागे के निर्यात में जबरदस्त बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा हो रहा है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2013)