शेयर बाजार में डाबर इंडिया (Dabur India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 165 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:12 बजे यह 2.08% की मजबूती के साथ 164.50 रुपये पर है।
डाबर इंडिया की बोर्ड निदेशकों की बैठक में कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निवेश सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी गयी है। इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी में एफआईआई की निवेश सीमा 24% से बढ़ कर 30% हो गयी है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2013)