वीथ (Wyeth) का शेयर उछला

विलय को मंजूरी दिये जाने की खबर से शेयर बाजार में वीथ (Wyeth) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

आज बाजार खुलते ही बीएसई में कंपनी का शेयर 976.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:18 बजे यह 9.68% की मजबूती के साथ 893 रुपये पर है। 

कंपनी के बोर्ड निदेशकों ने फाइजर (Pfizer) में वीथ के विलय को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2013)