अबान ऑफशोर (Aban Offshore) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में अबान ऑफशोर (Aban Offshore) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 391.30 रुपये तक चढ़ गया है। इससे पहले कल बीएसई में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया था। इस तरह कंपनी के शेयर भाव में लगातार दो दिन से मजबूती का रुख बना हुआ है। दोपहर 12:30 बजे यह 5.64% की मजबूती के साथ 380.30 रुपये पर है। 

खबर है कि ईरान-अमेरिका परमाणु समझौते से कंपनी के शेयरों में मजबूती दिख रही है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2013)