अल्फाजियो इंडिया (Alphageo India) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में आज के कारोबार में अल्फाजियो इंडिया (Alphageo India) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज यह 4.89% की तेजी के साथ 43.95 रुपये पर पहुँच गया। शेयर के भाव में आयी तेजी को मात्रा का भी सहारा मिला। बीएसई पर दो हफ्तों के औसत 1,254 के मुकाबले आज कंपनी के 0.13 लाख शेयरों में कारोबार हुआ है।

कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि इसे भारत पेट्रो रिसोर्सेज (Bharat Petro Resources) से 2डी और 3डी सेस्मिक डेटा के अधिग्रहण के लिए ठेका मिला है। यह ठेका 17.50 करोड़ रुपये का है।

कंपनी को गेल इंडिया (Gail India) से भी 2डी और 3डी सेस्मिक डेटा अधिग्रहण का ठेका मिला है। जो 30.37 करोड़ रुपये का है।(शेयर मंथन, 29 नवंबर 2013)