कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में पेश किये गये खराब नतीजों का फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर पर कोई नकारात्मक असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज सुबह
9.48 बजे कंपनी का शेयर 0.75% की बढ़त के साथ 167.95 रुपये पर है। आज के
कारोबार में इससे पहले यह ऊपर की ओर 169.90 रुपये तक चला गया था।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही
में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 61%
की गिरावट के साथ 27 करोड़ रुपये रहा था। पिछले साल की समान अवधि में
कंपनी का मुनाफा 70 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की
कुल आय 26% घट कर 93 करोड़ रुपये रही, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह
125 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)