रैनबैक्सी लैब (Ranbaxy Lab) का शेयर उछला

शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 450 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। दोपहर 1:05 बजे यह 6.04% की मजबूती के साथ 447.15 रुपये पर है। 
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अभी तक कंपनी के 7.02 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है।
गौरतलब है कि इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 2.86 लाख रही है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)