आईनॉक्स लेजर (Ionex Leisure) के शेयर उछले

शेयर बाजार में आईनॉक्स लेजर (Ionex Leisure) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 107.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि मई 2008 के बाद कंपनी का सबसे ऊपरी शिखर है। दोपहर 3:20 बजे यह 11.42% की मजबूती के साथ यह 101.95 रुपये पर है। 

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अब तक कंपनी के 5 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। 
गौरतलब है कि इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.30 लाख रही है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)