गेल इंडिया (Gail India) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में गेल इंडिया (Gail India) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 340.95 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 10:35 बजे यह 2.07% की बढ़त के साथ 340.35 रुपये पर है। 
खबर है कि गेल इंडिया तंजानिया के ओफिर एनर्जी (Ophir Energy) गैस ब्लॉक में 10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की प्रक्रिया में है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)