अल्सटॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में अल्सटॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती मिनटों में ही कंपनी का शेयर 193.45 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:32 बजे 2.62% की बढ़त के साथ यह 189.95 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid) से एक ठेका मिला है। कंपनी को उत्तर प्रदेश के सबस्टेशनों पर उपकरणों की आपूर्ति के लिए 79 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)