सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 388 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3:23 बजे यह 4.86% की मजबूती के साथ 385.05 रुपये पर है।

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अब तक कंपनी के 16.82 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.69 लाख रही है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)