
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 336.50 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। सुबह 11:55 बजे यह 1.39% के बढ़त के साथ 335.25 रुपये पर है।
खबर है कि कंपनी ने यूरो कॉर्पोरेट बांड के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाये हैं। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2013)