
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह घरेलू बाजार अस्थिर रह सकता है।
अगले सप्ताह अक्टूबर महीने के औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महँगाई दर के आँकड़े जारी किये जायेंगे।
संसद के शीतकालीन सत्र पर भी बाजार की नजरें रहेंगी, क्योंकि इस सत्र में कई तरह के बिल पारित होने की उम्मीद होगी।
इन सबके अलावा, वैश्विक बाजारों पर भी बाजार की निगाहें रहेगी। भारतीय रुपये की चाल और विदेशी मुद्रा के बहिर्भाव के साथ-साथ कमोडिटी कीमतों विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार सचेत रहेगा। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2013)