एचओवी सर्विसेज (HOV Services) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में एचओवी सर्विसेज (HOV Services) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में कंपनी का शेयर लगातार सातवें दिन ऊपरी सर्किट को छू गया है। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 81.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह 4.99% की मजबूती के साथ 81.05 रुपये पर है। 

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिला। अब तक कंपनी के 1.43 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 5896 रही है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2013)