
भारतीय शेयर बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में गिरावट दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज सुबह 09.41 बजे कंपनी का शेयर 2% की कमजोरी के साथ 279.75 रुपये पर है। आज के कारोबार में इससे पहले यह नीचे की ओर 274.95 रुपये तक फिसल गया था। खबर है कि भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) ने कंपनी और इसकी इकाइयों पर 1,773 करोड़ रुपये का आर्थिक दंड लगाया है। इस पर यह दंड अपनी प्रभावी स्थिति के बेजा इस्तेमाल पर लगाया गया है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2013)