कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में आज के कारोबार में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर में तेजी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 10.07 बजे कंपनी का शेयर 2.56% की मजबूती के साथ 744 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले यह आज के कारोबार में ऊपर की ओर 749 रुपये तक चला गया था। 
कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी द्वारा बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति के अनुसार, कैडिला हेल्थकेयर और जाइडस फार्मा (यूएसए) ने वार्नर चिलकूट कंपनी के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता एसकोल एचडी (मेसालामीन) डीलेड रिलीज टैबलेट से संबंधित सभी पेटेंट विवाद सुलझाने के लिए किया गया है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)