सेंसेक्स (Sensex) में 182, निफ्टी (Nifty) में 60 अंकों की गिरावट

दोपहर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी बरकरार है।
दोपहर 01.00 बजे बीएसई सेंसेक्स 182 अंकों यानी 0.87% की गिरावट के साथ 20,744 पर है, जबकि सीएनएक्स निफ्टी 60 अंकों यानी 0.96% की कमजोरी के साथ 6,177 पर है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.84% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.51% की गिरावट है। सभी क्षेत्र लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक गिरावट बीएसई बैंकेक्स (1.95%), बीएसई कैपिटल गुड्स (1.89%) और बीएसई पावर (1.62%) में है।  
निफ्टी शेयरों की बात करें तो जेपी एसोसिएट्स, इंडसइंड बैंक, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीएफसी में 3%-4% तक की गिरावट है, जबकि विप्रो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स में 1%-2.5% तक की मजबूती है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)