साल 2013 में भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का शुद्ध निवेश पिछले कारोबारी हफ्ते में एक लाख करोड़ रुपये के आँकड़े को पार कर गया।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक प्राधिकरण (सेबी) के आँकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर 2013 तक एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में 1,05,604.40 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। हालाँकि इस दौरान निफ्टी में महज 4.46% की तेजी दर्ज हुई है। बीते साल के आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी 5,905.10 पर बंद हुआ था, जबकि 13 नवंबर को यह 6,168.40 पर बंद हुआ।
दिसंबर महीने के पहले दो हफ्तों की बात करें तो एफआईआई की खरीदारी जारी रहने के बावजूद निफ्टी को नुकसान झेलना पड़ा है। ऐतिहासिक रूप से तेज माने जाने वाले इस महीने के पहले दो कारोबारी हफ्ते बीत जाने के बाद अब तक निफ्टी को 8 अंकों यानी 0.12% का नुकसान है। गौरतलब है कि इस दौरान एफआईआई ने 32,163.10 करोड़ रुपये की खरीदारी की और 23,608.50 करोड़ रुपये की बिकवाली की। यानी इस दौरान एफआईआई का कुल शुद्ध निवेश 8,554.50 करोड़ रुपये रहा।
दिसंबर से पहले लगातार तीन महीनों तक एफआईआई शुद्ध खरीदार रहे हैं। सितंबर में एफआईआई की शुद्ध खरीदारी 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की रही थी, जबकि अक्टूबर में इन्होंने 15,700 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। नवंबर 2013 में एफआईआई की शुद्ध खरीदारी 8,116 करोड़ रुपये की रही थी। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)