अल्सटॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में अल्सटॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 183 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।  सुबह 10:40 बजे यह 2.16% की बढ़त के साथ 182.15 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी ने अपनी बेंगलुरु स्थित संपत्ति बेच दी है। यह सौदा लगभग 120 करोड़ रुपये में हुआ है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2013)