भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 328.80 रुपये तक चढ़ गया। सुबह 11:50 बजे यह 4.46% की मजबूती के साथ 328 रुपये पर है। 

खबर है कि भारती एयरटेल श्रीलंका स्थित अपने कारोबार को एटिसैलेट (Etisalat) कंपनी को बेच सकती है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2013)