फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) के शेयर उछले

शेयर बाजार में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया (Financial Technologies India) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 173.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:30 बजे यह 11.09% की मजबूती के साथ 168.75 रुपये पर है। 

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अब तक कंपनी के 13.77 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 2.18 लाख रही है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2013)