जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 935 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:40 बजे यह 2.15% की बढ़त के साथ 933.45 रुपये पर है। 

खबर है कि जेएसडब्लू द्वारा हैडलबर्ग सीमेंट इंडिया (Heidelberg Cement India) के अधिग्रहण को सीसीआई (CCI) ने मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2013)