निफ्टी (Nifty) चढ़ कर 6217 पर, सेंसेक्स (Sensex) 248 अंक ऊपर

आरबीआई (RBI) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले से भारतीय शेयर बाजार में लगातार छह कारोबारी दिनों से चली आ गिरावट पर विराम लग गया और बाजार के प्रमुख सूचकांक आज तेजी के साथ बंद हुए।
निफ्टी (Nifty) 6200 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। 
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 248 अंक यानी 1.20% की मजबूती के साथ 20,860 पर बंद हुआ। निफ्टी 78 अंक यानी 1.27% चढ़ कर 6217 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.48% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.13% की बढ़त रही। आज के कारोबार में रियल्टी और कैपिटल गुड्स क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में हरे निशान पर सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के निर्णय ने बाजार को चौंका दिया। निफ्टी ने 6200 के स्तर को पार कर लिया। इस दौरान सेंसेक्स 20,918 और निफ्टी 6236 तक चढ़ गये। आरबीआई ने रेपो दर (Repo Rate) को 7.75% कायम रखा है। रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) भी 6.75% पर ही है। आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में भी कोई बदलाव नहीं किया है। सीआरआर 4% पर कायम है। इस खबर के कुछ देर बाद बाजार की तेजी में कमी आयी। निफ्टी 6200 के स्तर के नीचे फिसल गया। हालाँकि दोपहर के कारोबार में निफ्टी 6200 के स्तर के ऊपर चला गया। मजबूत यूरोपीय संकेतों से घरेलू बाजार सहारा मिला। दोपहर बाद के कारोबार में बाजार में बढ़त कायम रही। कारोबार के अंतिम मिनटों में बाजार की बढ़त में इजाफा हुआ। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी 1%-1% से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज रियल्टी क्षेत्र को सबसे ज्यादा 3.51% का फायदा पहुँचा। कैपिटल गुड्स में 2.61%, तेल-गैस में 2.15%, पावर में 2.09%, ऑटो में 1.73%, बैंकिंग में 1.40%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.35% और हेल्थकेयर में 1.15% की तेजी रही। धातु में 0.66%, आईटी में 0.49%, टीईसीके में 0.45% और एफएमसीजी में 0.40% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2013)