वोकहार्ट (Wockhardt) का शेयर उछला

शेयर बाजार में वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 427 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।  दोपहर 3 बजे कंपनी का शेयर 11.74% की मजबूती के साथ 425.40 रुपये पर है। 

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अब तक कंपनी के 19.12 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 5.26 लाख रही है। 
खबर है कि वोकहार्ट की स्विट्जरलैंड स्थित सब्सीडियरी कंपनी वोकहार्ट बायो एजी (Wockhardt Bio AG) आज स्विट्जरलैंड स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिड हो जायेगी। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2013)