वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) के शेयर उछले

शेयर बाजार में वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 258.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। सुबह 11:20 बजे यह 5.08% की मजबूती के साथ 253.50 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी को अपनी एलोरेस (ELORES) दवा के लिए सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि इस दवा का इस्तेमाल संक्रमण आदि से बचाव में किया जाता है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)