अम्टेक समूह (Amtek Group) की कंपनियों के शेयर उछले

शेयर बाजार में अम्टेक इंडिया (Amtek India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 70.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10 बजे यह 12.98% की मजबूती के साथ 70.05 रुपये पर है। 

अम्टेक ऑटो (Amtek Auto) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में शुरुआती कारोबार में यह 74.80 रुपये तक ऊपर चला गया। यह 7.95% की मजबूती के साथ 74 रुपये पर है। 
गौरतलब है कि जर्मनी की क्वीपर समूह (Kuepper Group) की कंपनियों के अधिग्रहण से अम्टेक समूह (Amtek Group) की कंपनियों के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2013)