अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजेज (Apollo Hospitals Enterprises) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 894.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:15 बजे यह 1.46% की बढ़त के साथ 888 रुपये पर है। 

खबर है कि इसकी होल्डिंग कंपनी पीसीआर इन्वेस्टमेंट्स (PCR Investments) ने खुले बाजार (ओपन मार्किट) के जरिये 87.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें हैं। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2013)