देना बैंक (Dena Bank) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में देना बैंक (Dena Bank) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 62.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:43 बजे यह 4.24% की मजबूती के साथ 61.50 रुपये पर है।
खबर है कि बैंक ने 59.03 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 11.85 करोड़ शेयर सरकार को जारी किए हैं। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2013)