वेलस्पन प्रोजेक्ट्स (Welspun Projects) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में वेलस्पन प्रोजेक्ट्स (Welspun Projects) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 11.51 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:25 बजे यह 9.93% की मजबूती के साथ 11.51 रुपये पर है। 

कंपनी की बोर्ड निदेशकों की बैठक में शेयर हंस्तातरण का फैसला किया गया। लेईस्टोन वेलस्पन कॉट्रैक्ट्स (एलडब्लूआईएन) में कंपनी के 11,503,485 शेयरों को सहयोग कंपनी में हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गयी है। इस सौदे के पूरा होने के बाद कंपनी को 81 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2013)