शेयर बाजार में आज के कारोबार में एमसीएक्स (MCX) और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर में गिरावट दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 09.58 बजे कंपनी का शेयर 3.9% की कमजोरी के साथ 454.10 रुपये पर है। हालाँकि आज के कारोबार में इससे पहले यह नीचे की ओर 431 रुपये तक फिसल गया था। दूसरी ओर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज का शेयर 3.03% की गिरावट के साथ 167.80 रुपये पर है। कंपनी द्वारा बीएसई को कल शाम दी गयी विज्ञप्ति के अनुसार 26 दिसंबर 2013 को हुई इसके निदेशक मंडल की बैठक में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज को यह सलाह दी गयी कि वायदा बाजार आयोग के आदेशानुसार वह अगले एक महीने के भीतर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 26% से घटा कर 2% या इससे कम कर ले। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2013)