लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में दोपहर 3 बजे कंपनी का शेयर 2.91% की मजबूती के साथ 7.79 रुपये पर है। इससे पहले यह ऊपर की ओर 8.08 रुपये तक ऊपर चढ़ गया था। आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अब तक कंपनी के 31.50 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हो चुकी है। शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 13 लाख रही है। 

इससे पहले कल के कारोबार में कंपनी का शेयर 10.5% की तेजी के साथ 7.57 रुपये पर बंद हुआ था।  

खबर है कि कंपनी के कॉर्पोरेट ऋण रिस्ट्रक्चरिंग (सीडीआर) के लिए ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2013)