शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 229 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:28 बजे यह 1.54% की बढ़त के साथ 201.50 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 393.63 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.36 लाख रही है।
खबर है कि बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी में कई ब्लॉक डील हुई है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)