शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयर में तेजी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 10.44 बजे कंपनी का शेयर 2.86% की मजबूती के साथ 113.15 रुपये पर है। इससे पहले यह ऊपर की ओर 114.10 रुपये तक चला गया था। खबर है कि विस्तार प्रक्रिया के तहत कंपनी व्हाइट-लेबल एटीएम (White-label ATM) कारोबार में प्रवेश करने पर विचार कर रही है। व्हाइट-लेबल एटीएम वे एटीएम होते हैं जो नॉन-बैंकिंग कंपनियों द्वारा लगाये जाते हैं। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)