शेयर बाजार में ट्रेंट (Trent) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1285.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2 बजे यह 3.28% की मजबूती के साथ 1273.10 रुपये पर है।
आज होने वाली एफआईपीबी (FIPB) की बैठक में टेस्को (Tesco) के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। गौरतलब है कि एफआईपीबी टेस्को के ट्रेंट में हिस्सा खरीदने के प्रस्ताव को मंजूर कर सकती है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)