मॉडर्न डेयरीज (Modern Dairies) में तेज उछाल

शेयर बाजार में आज के कारोबार में मॉडर्न डेयरीज (Modern Dairies) के शेयर में तेजी है और इसने ऊपरी सर्किट छू लिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर लगभग 10% की तेजी के साथ 15.87 रुपये पर चला गया। यह इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर भी है। कंपनी के शेयर में कामकाज की मात्रा भी आज औसत से तीन गुने से अधिक बढ़ी है।
कंपनी ने आज दोपहर बाद बीएसई को भेजे गये स्पष्टीकरण में कहा है कि शेयर में हाल में आयी उछाल पूरी तरह से बाजार द्वारा चालित है। कंपनी ने कोई ऐसी घोषणा नहीं की है और न ही ऐसी कोई घोषणा करने वाली है जिसका इसके प्रदर्शन या कामकाज पर असर पड़े। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)