जैन इरिगेश (Jain irrigation) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में जैन इरिगेश सिस्टम्स (Jain irrigation Systems) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 73.55 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:30 बजे यह 2.68% की बढ़त के साथ 72.85 रुपये पर है। 

कंपनी को एक नया ठेका हासिल हुआ है। यह ठेका 386 करोड़ रुपये का ठेका कर्नाटक कृष्णा भाग्या जल निगम की ओर प्राप्त हुआ है। इसके तहत कर्नाटक में स्थित रामथाल-मरोल इंटीग्रेटेड माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट पर कार्य करना है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2013)