अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 113 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:40 बजे यह 3.26% की बढ़त के साथ 104.60 रुपये पर है। 

खबर है कि अमेरिकी कंपनी कूपर टायर ऐंड रबर (Cooper Tire & Rubber) ने अपोलो टायर्स के साथ 2.5 अरब डॉलर के करार को रद्द कर दिया है। कूपर टायर ऐंड रबर ने अपोलो टायर्स पर सौदे के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए इसे खत्म कर दिया है। 
मीडिया खबरों के मुताबिक करार का टूटना अपोलो टायर्स के लिए अच्छा माना जा रहा है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2013)