रिको इंडिया (Ricoh India) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में रिको इंडिया (Ricoh India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 137.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। 4.97% की मजबूती के साथ 137.25 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी ने अपना डीलिस्टिंग प्राइस निर्धारित कर लिया है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2014)