शेयर बाजार में जाइडेन जेनटेक (Zyden Gentec) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
कंपनी के शेयर ने लगातार आठवें दिन निचले सर्किट को छू लिया है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 15.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। यह 4.98% के नुकसान के साथ 15.25 रुपये पर है।
खबर है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने खुले बाजार (ओपन मार्किट) के जरिये अपनी लगभग 3% हिस्सेदारी बेच दी है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2014)